राजगढ़ – इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर चक्काजाम करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी, समझाइश के बाद भी नही मानें, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

राजगढ़। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ पूर्व में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई ना होने के विरोध में ग्राम धुलेट में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को चक्काजाम करने पहुंचे। हालांकि यहां पहले से ही बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर राजगढ़ थाने पर भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दरअसल गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता राजगढ़ से ग्राम धुलेट तक पैदल मार्च करते हुए धुलेट में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए रोड़ पर बैठ गए। इनका कहना था कि पूर्व में कई बार किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरदारपुर एसडीओपी व तहसीलदार मुकेश बामनिया द्वारा समझाइश दी गई लेकिन वे सड़क से नही हटे। तब पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सहित करीब 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।

चार थानों का बल रहा मौजूद –
भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। राजगढ़, सरदारपुर, अमझेरा व राजोद का बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम धुलेट में तैनात रहा। जैसे ही किसान यूनिक के कार्यकर्ता राजमार्ग जाम करने पहुंचे वैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एसडीएम आशा परमार, राजगढ़ टीआई दीपक सिंह, अमझेरा टीआई रविन्द्र बारिया, राजोद टीआई हिरूसिह रावत, दसई चौकी प्रभारी ओम प्रकाश बड़ोनिया, केशवी चौकी प्रभारी रमेश डामोर सहित अन्य मौजूद रहें।

इनको किया गिरफ्तार –
पुलिस ने राजमार्ग जाम करने वाले भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश पिता शंकरलाल सोलंकी, राजेश पिता चंपालाल, जगदीश पिता मांगीलाल, भरत पिता शंकरलाल, रवि पिता रणछोड़, रमेश पिता जामसिंह, मोहब्बत पिता भावसिंह, फूलसिंह पिता मोहब्बतसिह, प्यारसिह पिता मोहब्बतसिह तथा जसवंत पिता नरसिह को गिरफ्तार किया है।

सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने कहा कि इनके द्वारा पूर्व में एसडीएम से चक्काजाम करने की अनुमति मांगी थी। एसडीएम द्वारा चक्काजाम ना करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने को कहा था क्योंकि राजमार्ग पर कई बीमार व अन्य राहगीर गुजरते है। इसके बाद भी इनके द्वाराबराष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर राहगीरों को परेशान किया गया। जिस पर 10 लोगो को गिरफ्तार किया हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!