राजगढ़ – माछलिया घाट में गुजरात के परिवार के साथ हुई डकैती की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक लाख से अधिक का माल जप्त

राजगढ़। माछलिया घाट में गुजरात के परिवार के साथ हुई डकैती की घटना का राजगढ़ थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल 4 बदमाशो को गिरफ्तार कर लुटे गए आभूषण तथा नगदी बरामद किए है। घटना में शामिल 3 आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान की टीम को सफलता मिली है।

दरअलस इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर माछलिया घाट में 21 मई की रात करीब 1.30 बजे फरियादी मुकेश भाई मेहता पिता जेराम भाई मेहता निवासी ग्राम केशोद थाना केशोद जिला जुनागढ़ गुजरात की कार खराब हो गई थी तथी रोड की किनारे से अज्ञात बदमाश आए और उनके परिवार से मारपीट कर सोने के आभूषण, 35 हजार रुपये तथा गाडी मे रखे 05 बेग व एक मोबाइल ले गए थे। राजगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया था।

एक लाख रुपये से अधिक का मश्रुका बरामद –
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशो की तलाश हेतु राजगढ़ थाने की गठित पुलिस टीम व सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार प्रयास किए गए। इसी दौरान मुखबीर से सुचना मिली की माछलिया घाट मे कुछ संदिग्ध वारदात करने हेतु घुम रहे है जिस पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर हमिश पिता फत्तु निवासी छोटा माछलिया, मोहन पिता अनसिह निवासी डुंगलियापानी, संजय पिता पानसिह निवासी चुर फलिया बडा माछलिया तथा वालसिह पिता वेलसिह निवासी बडा माछलिया को पकड़ा गया। चारो बदमाशो ने अपने
तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपी हमीश से एक सोने अंगुठी, मोहन से दो नग हाथ की चुडी वालसिह से दो नग कान के टाप्स, संजय के कब्जे से सोने के आभुषण, व 16 हजार रु नगदी एवं बैग, व दस्तावेज, दो चाकु कुल मश्रुका एक लाख दो हजार रुपये का बरामद किया गया।

तीन आरोपी फरार –
थाना प्रभारी के अनुसार घटना में शामिल आरोपी बदरु पिता प्रताप निवासी बडा माछलिया, हाकम उर्फ हक्ता पिता जयराम निवासी बडा माछलिया तथा नाथिया पिता प्रताप निवासी बडा माछलिया थाना कालीदेवी जिला झाबुआ फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है। पुलिस गिरफ्तार चारों बदमाशो को न्यायालय पेश कर रिमांड लेगी। जिससे अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके।

संपूर्ण कार्रवाई में राजगढ़ थाने के उप निरीक्षक निहालसिह दण्डोतिया, सहायक उप निरीक्षक सुनिल राजपुत तथा नरेश कोठे, प्रधान आरक्षक प्रेमपालसिह चौधरी, विपिन, माधवसिह, किशन, आरक्षक दिलिप, अंकित रघुवंशी, राकेश, अमित बामनिया, सुनिल मोर्य, बंशीलाल, एवं सायबर सेल प्रभारी प्रशान्त गुजाल, प्रधान आरक्षक सर्वेश, आरक्षक प्रशान्त का योगदान रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!