राजगढ़। भाजपा व आरएसएस को आदिवासी को वन वासी कहते है लेकिन उनकी वन की संपदा पर नजर है, उन लोगो को हमसे कोई प्यार नहीं है उन लोगो को केवल संपदा से प्यार है। इस बात को हमे समझना होगा। कांग्रेस नेता खड़गे और राहुल गांधी को उस संपदा से प्यार नही है उन्हें तो बस आदिवासियों से प्यार हैं। संविधान के माध्यम से हमे अधिकार मिले है लेकिन उसको लेकर भी इनके द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही है। उक्त बातें आदिवासी कांग्रेस के शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व विधायक हरीश चौधरी ने कही।
दरअसल प्रदेश के आदिवासी कांग्रेस विभाग द्वारा पांच दिवसीय आदिवासी अधिकार एवं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन धार जिले के मोहनखेडा में आयोजित किया गया। मंगलवार को अंतिम दिन सत्र समापन के पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मोहनखेडा स्थित शिविर स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, कुक्षी विधायक हनी बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें।
फोरलेन पर हुआ स्वागत –
प्रदेश प्रभारी चौधरी सहित तमाम नेता मंगलवार सुबह इंदौर से शिविर में शामिल होने के लिए निकले थे। राजगढ़, सरदारपुर समेत फोरलेन मार्ग पर स्थाहनीय नेताओं द्वारा प्रभारी चौधरी व अध्य क्ष पटवारी का स्वागत किया गया । शिविर में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे। यहां आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने नेताओ की अगवानी कर उन्हें 5 दिवसीय शिविर के बारे में जानकारी दी।
वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा कि बीजेपी का फंडा केवल बांटने का है। उन्होंने कहा कि वे आदिवसियों के मूल अधिकार आरक्षण पर सवाल उठाते है तथा संविधान को कमजोर करने की बात करते है। वही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी प्रशिक्षण ले रहे कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।

मंदिर में किए दर्शन –
शिविर स्थल पर प्रदेश प्रभारी चौधरी सहित तमाम नेताओं का स्वागत आदिवासी परंपरा से हुआ। सभी कांग्रेस के नेताओं के द्वारा मोहनखेड़ा मंदिर में पहुंचकर दादा गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने तीर्थ के बारे में प्रभारी चौधरी को विभिन्न जानकारियां दी।
जीतू पटवारी ने इन्वेस्ट समिट पर कसा तंज –
वही जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में मध्यप्रदेश में जारी इन्वेस्ट समिट को लेकर भी तंज कसा। पटवारी ने इन्वेस्टर मीट को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज से 5 साल पहले ग्लोबल सबमिट में आए थे तब और आज के भाषण में कोई अंतर नहीं है। एक बात बहुत अच्छी कही हैं, कि कोई पैसे मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखना। प्रधानमंत्री ने कहा हैं, तो हम उसे पुरा करेंगे। इसके लिए बाकायदा एक कार्यक्रम बनाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस परिवार का हर एक सदस्य जो करप्शन के खिलाफ लडाई लड रहा हैं, वे सभी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेगा। साथ ही सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत और उनके सारे मंत्रियों के खिलाफ प्रधानमंत्री बोलकर गए हैं तो कार्रवाई करना चाहिए उनका उत्तरदायित्व है। चिट्ठी लिखने के बाद प्रधानमंत्री क्या करते हैं, यह देखना होगा।