राजगढ़। राजेंद्र भवन राजगढ़ में परम पूज्य गच्छाधिपती हितेशचंद सुरिश्वरजी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती मुनी पुष्पेंद्रविजयजी महाराज साहब, मुनी रूपेंद्रविजयजी महाराज साहब एवं मुनि जीतचंद्रविजयजी महाराज साहब की पावन निश्रा में चल रहे ज्ञानांजन चातुर्मास के अंतर्गत आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व चल रहै है। जिसके अंतर्गत छठे दिन प्रवचन के दौरान, स्वास्थ्य सेवा में वर्षों से निस्वार्थ सेवा देने वाले डॉक्टर एमएल जैन को चातुर्मास समिति की और से देवपुरुष के पद से अलंकृत किया गया।
इस दौरान मोहनखेड़ा तीर्थं के ट्रस्टी सुजानमलजी जैन, ट्रस्टी कमलजी लुनिया एवं नगर के छोटेलालजी मामा मामा, अशोक राजावत, अशोक भंडारी, आजाद भंडारी, संदीप खजांची, प्रीतेश सराफ, धर्मेंद्र भंडारी, सुरेश मालवी, राजेंद्र भंडारी, निलेश सराफ, प्रदीप रायली, दीपक जैन, अभय मुठरिया, संजय जैन आदि समाजजनों ने किया।