राजगढ़ – गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था में 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ आयोजन, सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के पूर्व प्राचार्य राठौर ने कहा- सहकारी क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए कौशल विकास आवश्यक

राजगढ़। आधुनिक भारत के विकास में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है। अब विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहकारिता के माध्यम से औद्योगिक क्रांति लाना आवश्यक है इसके लिए बुनियादी तौर पर कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था होना महत्वपूर्ण है। उक्त विचार जिला सहकारी संघ मर्यादित धारा द्वारा 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 2024 के अवसर पर गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था राजगढ़ के कार्यालय पर जिला सहकारी संघ तथा गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सहकारी प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के पूर्व प्राचार्य केएल राठौर ने व्यक्त किए।

आयोजन में राठौर ने कहा कि देश में सफल सहकारी आंदोलन के बदौलत ही वर्तमान में 8.55 लाख से अधिक सहकारी समितियां कार्यरत है, इसके माध्यम से देश का प्रत्येक पांचवा व्यक्ति सहकारी आंदोलन से जुड़ा हुआ है। भारत में सहकारी आंदोलन की मजबूती का एहसास इस तथ्य से होता है कि देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 25 प्रतिशत भागीदारी सहकारी आंदोलन की है।

कार्यक्रम समारोह के विशेष अतिथि सद्गुरु साख सहकारी संस्था धार के अध्यक्ष गोविंद मुकदम ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में साख सहकारी संस्थाएं भी आपस में संगठित होकर अपनी समस्याओं पर विचार करें एवं इसमें जिला सहकारी संघ मुख्य समन्वय की भूमिका निभाए। उन्होंने समिति के संचालकों से आग्रह किया कि वह ऐसी योजनाओं को प्रोत्साहित करें जिससे व्यापार सेवा एवं उत्पादन के क्षेत्र में नवीन रोजगारों के अवसर मिल सकें।

वही गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुजानमाल सेठ ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सदस्यों का संस्था के प्रति विश्वास एक बड़ी पूंजी है, इस पैमाने पर हमारी संस्था खरा उतारने का पूरा प्रयास करती है। गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था की वर्तमान अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र मेहता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था पिछले दो दशकों से निरंतर विकास की ओर बढ़ रही है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान आदिनाथ एवं आचार्य श्री राजेंद्रसूरीजी एवं मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, सुजानमाल सेठ, उपाध्यक्ष नरेंद्र भंडारी एवं संस्था के समस्त संचालक एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित है। कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी संघ धार के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी शुभेंद्र सिंह पँवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन संस्था प्रबंधक संजय बाफना ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!