राजगढ़। मुमुक्षु कु. अंजलि भंडारी का राजगढ़ स्थित महावीर स्थानक भवन पहुँचने पर श्री संघ की ओर से सम्मान किया गया।
मुमुक्षु बहन ने संयम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके परिवार में अब तक 17 दीक्षाएँ हो चुकी हैं, और यह उनकी 18वीं दीक्षा होगी। उन्होंने सभी को 14 नवम्बर को रतलाम में आयोजित होने वाले दीक्षा महोत्सव में पधारने का विनम्र निवेदन किया। कार्यक्रम के अंत में मुमुक्षु बहन ने सभी को मांगलिक श्रवण कराया। उक्त जानकारी श्री संघ के प्रेस प्रवक्ता हितेश वागरेचा ने दी।





															
															













