राजगढ़। क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ क्षेत्र द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध राजगढ़ में समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ आईमाताजी के पूजन व आरती के साथ किया गया।
बैठक में ट्रस्ट सचिव जगदीश राठौर अमोदिया ने स्वागत भाषण देते हुए 16वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन अक्षय तृतीया सोमवार 20 अप्रैल 2026 को शुभ मुहूर्त में संपन्न होगा। मध्यप्रदेश सिर्वी महासभा के प्रांतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सचिव मदन चोयल रिंगनोद ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में समरसता, मितव्ययिता और एकता का प्रतीक है तथा यह दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आयोजन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए भी एक सशक्त अवसर प्रदान करता है।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमचंद्र काग छडावड ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में वर-वधु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में बंधेंगे। इस अवसर पर समाज के भामाशाह, विभिन्न ट्रस्टों के पदाधिकारी, मध्यप्रदेश सिर्वी महासभा के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन में स्वल्पाहार, गंगाजल, पत्रिका, रात्रिभोज एवं महाप्रसादी की समुचित व्यवस्थाएं रहेंगी, जिनकी दान राशि ट्रस्ट द्वारा सुनिश्चित की गई है। बैठक में रतनपुरा, गुमानपुरा, रिंगनोद, कंजरोटा, छडावद, करनावद, दत्तीगांव, सोनगढ़, टीमायची दंतोली, पिपरनी, धुलेट, राजगढ़, राजपुरा, चालनी, दलपुरा एवं अमोदिया सहित क्षेत्र के सकल पंच, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सिर्वी महासभा सरदारपुर परगना के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र सोलंकी ने किया। अंत में शिक्षा समिति अध्यक्ष बद्रीलाल चोयल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जानकारी सिर्वी महासभा तहसील अध्यक्ष मुकेश काग द्वारा दी गई।


















