राजगढ़। छड़ावद मार्ग स्थित श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर श्री राम कथा के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे है। कथा के पांचवें दिन कथा में माता जानकी एवं प्रभु श्री राम जी का विवाह प्रसंग का महोत्सव मनाया गया।
कथा का श्रवण करवाते हुए कथावाचक माधवी जी पाठक ने कहा कि परिवार छोटे होते जा रहे हैं और बिछड़ते भी जा रहे हैं। पहले के जमाने में परिवार बड़े होते थे आमदनी कम होती थी पर महोत्सव में सभी मिलकर आनंद प्राप्त करते थे। आज परिवार छोटा होकर घर पर भी साथ में भोजन नहीं कर पाते और घर के प्रोग्राम में भी सम्मिलित नहीं हो रहे हैं। परिवार धन कमाने के चक्कर में अपने बच्चों को संस्कार से वंचित रख रहे हैं।
कथा वाचक माधवी जी पाठक द्वारा बताया कि आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता के साथ उनके संस्कार की भी चिंता किया करे। प्रतिदिन साथ में कम से कम एक समय भोजन और भजन साथ में करें।