ब्रेकिंग

राजगढ़ – तेजा दशमी के अवसर पर राजपूत समाज ने निकाली निशान यात्रा, मन्नतधारियों ने उठाए निशान, पारंपारिक वेशभूषा में समाजजनों ने की सहभागिता

राजगढ़। क्षेत्रभर में मंगलवार को तेजा दशमी पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा भानगढ़ रोड़ स्थित तेजाजी मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा के आगे-आगे बैंड पर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जा रही हैं। इससे नगर का वातावरण धर्ममय हो गया था। दो घोड़े पर युवागण धर्मपताका लहराते हुए नजर आए।

वही निमाड के प्रसिद्ध ढोल की ताल पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। जबकि भजन गायक कृष्णा एवं गायिका दीपिका सोनी के मधूर भजनों की प्रस्तुति पर युवति एवं महिलाओं ने आकर्षक नृत्य किया। यात्रा में लाभार्थी परिवार के सदस्य धर्मध्वजा लेकर चल रहे थे। अनेकों स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में युवागण पारंपारिक वेषभूषा एवं महिलाएं चुनरीयां साड़ी में पहुुंची थी। जो आकर्षण का केंद्र रहेे।

यात्रा में तेजाजी की मनमोहक झांकी शामिल की गई थी। मुख्य मार्गो से यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची। यहां मन्नतधारियों द्वारा पुनः विराजित किए गए। इसके बाद तेजाजी मंदिर के पुजारियों द्वारा पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर तेजा जी के अंशों द्वारा जीव-जंतुओं से पीड़ितों के धागे भी तोड़े गए। दशमी के चलते देर रात दर्शन-वंदन के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही चलती रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!