रिंगनोद। पुलिस चौकी रिंगनोद परिसर में बुधवार को आदिवासी समुदाय की मिशन डी-4 को लेकर पेसा एक्ट के जिला समन्वयक दिलीप मछार के माध्यम से बैठक संपन्न हुई। बैठक में रिंगनोद क्षेत्र के विभिन्न गांवो से समाज के तड़वी, पटेल व चौकीदार शामिल हुए। बैठक में रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया तथा जिला समन्वयक पेसा दिलीप मछार मुख्य रूप से शामिल हुए।
बैठक में डी-4 दहेज, दारू, डीजे व धर्मांतरण पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की। बैठक में चौकी प्रभारी जीएस भयडिया ने कहा कि दहेज, डीजे व दारू पर होने वाले अनावश्यक खर्च पर रोक लगेगी तो निश्चित ही समाज की आर्थिक बचत होगी। इस आर्थिक बचत को अगर समाजजन अपने बच्चों की शिक्षा के लिए लगाएगा तो बच्चो का भविष्य उज्ज्वल होगा। वही पेसा के जिला समन्वय दिलीप मछार ने कहा धर्मान्तरण आदिवासी समाज में बढ़ती भयंकर सामाजिक बुराई है। जिसका सम्पूर्ण क्षेत्र और आदिवासी समाज पर असर पड़ता हैं।
बैठक के दौरान आनेवाले समय मे ग्राम स्तर पर डी-4 को लेकर बैठक करने की योजना बनाई ताकि ग्रामीणों अंचलों में दहेज, डीजे, दारू व धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाया जा सके। बैठक तड़वी राजू कटारा, छोटू अमलियार, दिनेश भूरिया, प्रेम वसुनिया सहित अन्य मौजूद रहे।















