रिंगनोद – ‘ग्रामोत्सव’ के तहत धरती माता पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में किसान हुए शामिल

रिंगनोद। गांव में जारी ‘ग्रामोत्सव’ के तहत कई प्रकार के धार्मिक सामाजिक, आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम हिंदू उत्सव समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत बुधवार को गणगौर उत्सव के दूसरे दिन योगमायाम मंदिर प्रांगण में धरती माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

आयोजन की अध्यक्षता भागिरथ हामड ने की वही मुख्य वक्ता डॉ. रामगोपल वर्मा मालवा प्रांत के गौ सेवा संयोजक शामिल हुए। आयोजन में पंडित गिरिराज व्यास द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार कर किसानो द्वारा अपने खेतों से निमंत्रित कर लाई गई मिट्टी का धरती माता का पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता मालवा प्रांत के गौ सेवा संयोजक डॉ. रामगोपाल वर्मा ने किसानों को जैविक व गौ आधारित खेती के सबंध में दी विस्‍तृत जानकारी। वही ब्लॉक कृषि विकास अधिकारी राजेश बर्मन ने भुमि परिक्षण एवं नरवाई न जलाने के सबंध में जानकारी दी। कृषि विभाग के अधिकारीयो ने किसनो को मिट्टी का सैंपल केसे व कब लिया जाना चाहिए इस बारे में भी जानकारी दी गई।

आयोजन में शंकरलाल वर्फा मुख्य यजमान रहे। आयोजन में ललित कोठारी, बाबूलाल हामड, दिवानसिंह मकवाना, घनश्याम छंगाणी, भानालाल सेप्टा, कानालाल परवार, सोनु शर्मा, कन्हैयालाल चोयल सहित बडी संख्या में हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन कृषीविभाग की टीम भी उपस्थित रही। आयोजन के अंत में महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!