रिंगनोद। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आज रतलाम और रिंगनोद में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतलाम नगर निगम के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान में लेखाधिकारी विकास सोलंकी के घर पर ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची है। इसके साथ ही, उनके पिता के रिंगनोद स्थित घर पर भी एक अन्य टीम ने दबिश दी है।
रिंगनोद में सोसायटी प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी के यहां पर भी सुबह करीब 6 बजे से ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है।फिलहाल, ईओडब्ल्यू की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।