रिंगनोद। ग्राम मालपुरिया लिमडीपाड़ा में मिशन डी-4 को लेकर ग्राम सभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया व पेसा के जिला समन्वय दिलीप मछार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान दहेज, डिजे, दारू व धर्मान्तरण को लेकर ग्राम सभा में चर्चा हुई। जिसमें दहेज कम एवं डीजे दारू व धर्मान्तरण पर प्रतिबंध हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।
बैठक में चौकी प्रभारी जीएस भयडिया ने कहा कि हमे दहेज, शराब और डीजे जैसे खर्चे कम करना होंगे। जिससे परिवार आर्थिक बोझ से बच सकें और सामाजिक बुराइयों से भी छुटकारा मिलेगा। वही जिला समन्वय दिलीप मछार ने कहा कि शादियों में दहेज, डीजे व दारू पर प्रतिबंध गरीब परिवारों को कर्ज के बोझ से बचाता है। जिससे हमारे आदिवासी समाज बंधू गुजरात जैसे राज्यों में पलायन करने से बचते हैं। साथ धर्मान्तरण से भी समाजजनों को बचाना है व हमें अपने पुर्वजों की संस्कृति परम्परा रिति रिवाज पर कायम रहना है। वही रिंगनोद चौकी के प्रधान आरक्षक मेहरसिंह बड़ोले ने ग्रामीणों को कानून से संबंधित विषयो पर जानकारी दी।
बैठक सर्वसम्मति से उपस्थित महिला पुरुष द्वारा दहेज, डीजे, दारू व धर्मान्तरण पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही नुक्ता घाटे में फिजूल खर्च को खत्म कर एक बकरे लाने को तय किया है जिसमें लाखों रूपए की बचत होगी। बैठक में आरक्षक शिव, ग्राम तड़वी अर्जुन मेडा, मडिया मौरी, दलपत पाल, महेश सिंगार सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।

















