रिंगनोद। ग्राम मालपुरिया में हुई लूट की घटना में फरार चल रहे बदमाश राजु पिता भंगु को रिंगनोद चौकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया हैं, आरोपी राजु ने अपने साथियों के साथ मिलकर चांदी के जेवर लूटे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 10 हजार रुपए के ईनाम बदमाश को पकडा हैं।
दरअसल थाना सरदारपुर चौकी रिंगनोद के अंतर्गत 4 साल पहले ग्राम मालपुरिया के पास जम्मू खोदरा के पास फरियादी रागु पिता जालम भील निवासी मालपुरिया के साथ लूट की घटना हुई थी। जिसमें चांदी के जेवर एवं एक मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों द्वारा छीन कर ले गए थे। विवेचना के दौरान अज्ञात बदमाशों की तलाश करते आरोपी वरसिंह भील निवासी मालपुरिया को गिरफ्तार किया गया था तथा साथी बदमाश राजू पिता प्यार सिंह निवासी मालपुरिया तथा भंगू पिता सागवान भील निवासी भूतिया होलीबायडा बाद के साथ मिलकर घटना की थी।
जिसमें फरार आरोपी राजू तथा भंगू घटना दिनांक से फरार थे। धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे थे की फरार आरोपियों इस तरह वारंटो की धर पकड़ किया जाए। जिसके तारतम्य में रिंगनोद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जीएस भयड़िया द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र मजबूत कर फरार आरोपी राजू पिता प्यार सिंह को गिरफ्तार किया तथा लूटी हुई मोटरसाइकिल को भी जप्त की है।
कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गज्जूलाल व बच्चू सिंह, आरक्षक दिलीप बघेल, योगेश नींगवाल, शिव, अशोक मौर्य, नंदराम की भूमिका रही। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया ने बताया कि फरार बदमाशों की धर पकड़ आगे भी जारी रहेगी।