रिंगनोद – नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत नेत्र शिविर एवं जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

रिंगनोद। 39 वे नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत आज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के अंतर्गत डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार एवं डॉ शीला मुजाल्दा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मध्य प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में रखा गया। जिसमें 32 मरीज का नेत्र परीक्षण डॉक्टर एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया गया।

जिसमें 07 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन आगामी नेत्र शिविर में करवाया जाएगा। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्रदान जागरुकता रैली का आयोजन डाक्टर शिवम जांगड़े मेडिकल ऑफिसर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसके बाद पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल गुमानपुरा में सभी छात्र-छात्राओं को नेत्रदान महादान विषय पर नेत्र चिकित्सा सहायक एस. के. पाराशर द्वारा प्रकाश डाला गया एवं नेत्रदान के संबंध में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

नेत्रदान जागरूकता रैली को प्रभारी प्राचार्य मोहनलाल डामर एवं भानालाल चोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मनीष पाल, गोपाल पडियार, मोविन फातिमा एवं मंगल दास बैरागी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पँवार द्वारा किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!