ब्रेकिंग

रिंगनोद – धार जिले में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा नेता ज्वाला सोलंकी ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर विकास कार्यों की रखी मांग

रिंगनोद। धार के प्रभारी मंत्री एवं नगरीय एवं प्रशासन मंत्री मध्य प्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गीय के धार जिले में प्रथम आगमन पर भाजपा नेता ज्वाला सोलंकी द्वारा रिंगनोद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

जिसमे खेड़ापति मार्ग इंद्रा कालोनी पर पुलिया निर्माण कार्य, चामुंडा माता मंदिर रोड पर पुलिया निर्माण कार्य, मालपुरिया लिमडीपाड़ा मार्ग पर पुलिया निमार्ण कार्य, वार्ड क्रमाक 09 मे आगनवाड़ी भवन, रतनपुरा में आगनवाड़ी भवन, जवखेड़ी में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य, इंदिरा कॉलोनी में मांगलिक भवन निर्माण कार्य, तलीयपुरिया से सेमलीपुरा तक दोनो और नाली निर्माण कार्य , खेड़ी उजाडिया मार्ग से योगमाया मन्दिर चौक तक दोनो और नाली निर्माण कार्य की स्वीकृत करने की मांग रखी।

उक्त कार्य की स्वीकृति के लिए जिला योजना की बैठक में क्षेत्र के पूर्व विधायक द्वारा मंत्री से अनुमोदन करवाकर कलेक्टर को उक्त कार्य स्वीकृत करने के लिए प्रेषित किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!