ब्रेकिंग

रिंगनोद – हिंदू उत्सव समिति द्वारा सामाजिक सद्भाव के तहत सभी जाति समाज के प्रमुखों की बैठक हुई संपन्न

रिंगनोद। हिंदू उत्सव समिति रिंगनोद द्वारा सामाजिक सद्भाव को लेकर गांव रिंगनोद के सभी जाति समाज के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के धर्मजागरण प्रांत सह संयोजक ललित कोठारी, जिला संघचालक बाबुलाल हामड तथा हिन्दू उत्सव समिति के ईश्वर मिस्री मंचासिन थे।

बैठक में गत वर्ष गणेशोत्सव में रिंगनोद ग्राम को समरस ग्राम बनने के बाद आये परिवर्तनो पर चर्चा करी गई तथा नगर में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक जुलुसो का मंच लगा कर स्वागत कर समरस भाव को मजबुत करने की योजना बनाई तथा सभी समाज बंधु अपने अपने समाज के आयोजन में सभी के समाज के बंधुओं को आमंत्रित करें, ऐसा आग्रह करा गया। वर्तमान में मन्दिरों में आरती में घटती संख्या पर बातचीत की गयी तथा प्रतिदिन होने वाले आरती में अधिक संख्या में उपस्थिती के लिए सपरिवार शामिल होने की योजना बनाई गई।

वही देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी की जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक बाबुलालज हामड ने दी तथा संघ के शताब्दी वर्ष में समाज परिवर्तन के पंच परिवर्तन समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी,व नागरिक अनुशासन की चर्चा कर इसे समाजव्यापी योजना बनाने की भुमिका रखी। बैठक के पश्चात सभी समाज प्रमुखों द्वारा सामुहिक रूप से भगवान गणेश की आरती की गई। भगवान को 5100 लड्डूओ का भोग लगाया गया। रिंगनोद के राजा को विदाई देने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!