रिंगनोद। राजगढ़ मार्ग पर स्थित श्री श्याम गौशाला में मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध संत श्री कमल किशोर जी नागर की धर्म सभा का आयोजन हुआ। धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत कमल किशोर जी नागर ने कहा कि संगत सही हो तो तार देती ही पंरतु बुरे और दुष्ट की संगत सर्वनाश कर देती है। केकई की संगत के कारण ही माता सीता को अग्नि परीक्षा देना पड़ी थी।
साथ ही उन्होंने युवाओं से दाढ़ी नहीं रखने को लेकर आव्हान किया तथा गाड़ी को धीरे चलाने तथा अपने संस्कार और संस्कृति को जीवित रखने की बात कही।

आयोजन में क्षेत्र भर से शामिल हुए 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने संत नागर जी का पुष्प वर्षा व जयकारों से स्वागत किया गया। संत नागरजी की धर्म सभा को लेकर गौशाला में विशेष आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। तथा मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज लगाए गए थे।
इस अवसर पर गौशाला समिति द्वारा संत नागर जी अभिनंदन स्वागत कर आशीर्वाद लिया गया साथ ही नवीन गौशाला के लिए दानदाताओं द्वारा दी गई राशि की भी जानकारी दी गई। धर्म सभा में शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।