सरदारपुर – अमझेरा में अखिल भारतीय हेवी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल होंगे सेमीफाइनल फाइनल और मुकाबले

सरदारपुर-अमझेरा। पुलिस थाने के पिछे मैदान मे चल रही अखिल भारतीय हेवी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मे कल शुक्रवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। बख्तावर ट्राफी मे विभिन्न प्रदेशो कि चयनित 16 टीमों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसके बाद शाजापुर, गुजरात इलेवन, आजम इलेवन आलोट, पंचम गणेश उज्जैन कि टीमों ने सेमीफाइनल मे प्रवेश किया है।

बख्तावर क्रिकेट क्लब के शुभम दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले प्रारम्भ होंगे वही शाम को फाइनल मैच का आयोजन होगा। विजेता टीम को 121111 रुपये एवं उपविजेता को 61111 रुपये प्रदान किए जाएंगे साथ हि अन्य खिलाड़ियों को अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!