राजगढ़। रात के अंधेरे में दुकानों की शटर उचकाकर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश राजगढ थाना पुलिस टीम ने किया है। बदमाश फोरलेन चौकड़ी पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे थे, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व बदमाशों की घेराबंदी करते हुए प्रकाश पिता शंभुसिह डुडवे निवासी ग्राम गातला थाना टांडा व अजय पिता शंभुसिह डुडवे निवासी सदर व बाल अपचारी को गिरफ्तार कर नकदी व मोबाइल फोन को जब्त किया है।
दरअसल राजगढ़ में 12 फरवरी की मध्य रात्रि के समय बदमाशों ने दुकानों की शटर उचकाकर वारदात को अंजाम दिया था। व्यापारी मांगीलाल परमार, मुकेश काग ने पुलिस को बताया कि आसपास लगे कैमरो देखे थे, जिसमें रात करीब 2 से 3 बजे की बीच कोई अज्ञात बदमाश 47 हजार रुपए नगदी व 7 मोबाईल चोरी गए थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर राजगढ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा जांच शुरु की गई।
थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी कैमरे देखे गए, जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आ गए थे। यात्री प्रतिक्षालय पर दबिश दी गई, जहां पुलिस को देखकर कंजरोटा रोड तरफ भागे जिनका पीछा कर टीम ने खाद गोदाम के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाशों ने राजगढ में 5 दुकानो के शटर उचकाकर चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने 9 हजार रुपये नगदी व 3 मोबाईल कीमत 50 हजार के जब्त किए गए। वारदात में शामिल नुरसिंह नाम का एक आरोपी एक अन्य प्रकरण में धार जेल में बंद होना बताया गया है।
बदमाशों ने थाना कानवन एवं पीथमपुर में भी कई दुकानों में भी चोरी करने की बात कबूल की है। राजगढ पुलिस ने संबंधित थानों पर भी सूचना दी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही उप निरीक्षक एनएस डण्डोतिया, सहायक उप निरीक्षक सुनिल राजपुत, अर्जुनसिह पटेल, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, नंदराम, प्रकाश वसुनिया, आरक्षक दिलीप, ईश्वर गरुडा, राकेश बघेल, अमित बामनिया, सुनील, श्यामू, संग्राम, वीरेंद्र, सायबर सेल आरक्षक प्रशांत द्वारा की गई है।