सरदारपुर-अमझेरा। नगर मे लाखो कि लागत से निर्माण होने वाले कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुए। अमका झमका तीर्थ परिसर मे स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे नव निर्मित मांगलिक भवन का फिता काटकर शुभारंभ किया। जिसकी लागत 10 लाख रुपये है।
साथ ही नाला पुरा मे निर्मित हुई 11.99 लाख कि पुलिया का लोकार्पण किया गया। एवं तेजाजी मंदिर परिसर मे निर्माण होने वाले 11 लाख कि लागत के मांगलिक भवन एवं मुक्तीधाम मे निर्माण होने वाले आश्रय भवन 4.76 लाख का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। शुभम दीक्षित ने बताया कि उक्त सभी कार्य जनपद निधि से स्वीकृत हुए है। जिनकी लागत करीब 37 लाख से अधिक है।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिह दत्तिगांव, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, जनपद सदस्य नेहा दीक्षित, सरपंच मनु बाई मकवाना, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंगार, जीतेन्द्र रघुवंशी, नीलांबर शर्मा, रवि पाठक, भगवान खंडेलवाल , धीरेन्द्र रघुवंशी , विजय दीक्षित, अभिजीत पंडित ,शुभम दीक्षित आदि अन्य उपस्थित थे।