सरदारपुर-अमझेरा। बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम धानोदा जनपद पंचायत राजगढ़ मध्य प्रदेश में अमझेरा के शिक्षक स्वर्गीय नारायण सिंह परिहार कि सुपुत्री भावना विजय सिंह शेखावत एवं अनिता सुदर्शन सिंह पंवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचार उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, विधायक हजारी लाल दांगी, विशेष अतिथि कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार मिश्रा एवं अध्यक्ष शैलेश कुमार प्रजापति थे। इस भव्य समारोह में 18 प्रदेश के 221 उत्कृष्ट शिक्षक जिन्होंने शिक्षा के श्रेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार किए को सम्मानित किया गया।