सरदारपुर। अमझेरा थाना पुलिस ने जुए के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बांदरियाकुआ से जुआ खेलते 6 लोगों को पकड़ा है वही मौके से 3 लोग फरार हो गए। पुलिस ने कुल 36880 रूपये तथा 5 मोबाइल जप्त कर सभी 9 लोगो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र बारिया ने बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को वारंटियों की तलाशी के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एएसपी गीतेश कुमार गर्ग के निर्देश पर व सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में रविवार-सोमवार दरमियान रात में अमझेरा के बांदरिया कूआ में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेलते 6 लोगो को पकड़ा तथा 3 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियो से कुल 36880 रुपये, 5 मोबाइल व 52 ताश के पत्ते जप्त किए है।
पुलिस ने मौके से आरोपी उमेश पिता भारत उम्र 27 साल निवासी ग्रिड के सामने, मनावर रोङ अमझेरा, भूपेन्द्र पिता किशोर उम्र 32 साल निवासी मण्डी रोङ, नागदा थाना कानवन, प्रतीक पिता अजय उम्र 25 साल निवासी विवेकानंद मार्ग नौगांव धार, अर्पित पिता मोहान उम्र 30 साल निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा, जीवन पिता डूंगर सिंह उम्र 21 साल निवासी राती तलाई अमझेरा, तथा डूंगर सिंह पिता धुलजी उम्र 45 साल निवासी राती तलाई अमझेरा को गिरफ्तार किया है।
वही आरोपी राम पिता बाबूलाल निवासी मनावर चौराहा अमझेरा, यतीश पिता जीवन निवासी मनावर चौराहा अमझेरा तथा कुतबी बोहरा निवासी बोहरा बाखल अमझेरा मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। कार्रवाई में अमझेरा थाने के उप निरीक्षक तौसीफ अली, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद चौहान, प्रधान आरक्षक कैलाश कटारा, आरक्षक अरुण परमार व राहुल चौहान की भूमिका रही है।