सरदारपुर – सर्व ब्राह्मण समाज का अन्नकूट 30 को, महादेव का अभिषेक होगा, घर-घर दे रहे है निमंत्रण

सरदारपुर। सर्व ब्राह्मण समाज सरदारपुर प्रखंड का अन्नकूट महोत्सव 30 अक्टूबर को छावनेश्वर महादेव मंदिर पर समाजजनो द्वारा मनाया जाएगा। समाज के सरदारपुर तहसील अध्यक्ष रवि त्रिवेदी भोपावर ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव मनाए जाने को लेकर समिति पदाधिकारी भूपेंद्र जोशी, सुदीप तिवारी, आशीष त्रिवेदी,हर्ष तिवारी, राजेश दिक्षित,केपी शर्मा,संतोष शर्मा, योगेंद्र तिवारी प्रेमनारायण जोशी, आदि द्वारा प्रत्येक समाज के घर परिवार पहुंचकर निमंत्रण पत्रक देकर आग्रह किया जा रहा है।

त्रिवेदी ने बताया अन्नकूट महोत्सव के तहत छावनेश्वर महादेव का रूद्राअभिषेक और भगवान परशुराम के पूजन पश्चात भजन कीर्तन होंगे। दोपहर 2 बजे भगवान को 56 भोग लगाकर समाजजन महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज सरदारपुर के तहसील मिडिया प्रभारी लक्ष्मण तिवारी ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!