सरदारपुर। उद्यानिकी विभाग का विकासखण्ड स्तरीय राज्य पोषित योजना अन्तर्गत 1 दिवसीय कृषको का प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम शासकीय उद्यान रोपणी फुलगावड़ी में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुनिता बामनिया ने की। इस दौरान उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधान सूक्ष्म खाद उद्यम योजना, संरक्षित खेती, नन्दन फूलो उद्यान, सब्जी, मसाला, फल क्षेत्र आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे उपस्थित सेवानिवृत्त उद्योन अधिकारी लीलाधर वर्मा ने आधुनिक खेती और कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के बारे मे किसानो को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्यान अधिकारी सखाराम मुजाल्दा ने किया व आभार पप्पु नर्गेश ने व्यक्त किया।