सरदारपुर – 2 लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, घटना में शामिल एक बदमाश फरार, बाइक जप्त

सरदारपुर। थाना क्षेत्र सरदारपुर में हुए 2 लूट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। सरदारपुर थाने पर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने प्रेसवार्ता कर दोनों की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सरदारपुर थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। वही घटना में शामिल एक बदमाश फरार है। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

दरअसल 8 फरवरी 2025 को रात्रि में गुजरात के नरेंद्र पिता मनसुख गुजरात से दिल्ली के लिए अपनी कार से परिवार के साथ जा रही थे। इसी दौरान फुलगावाडी के समीप 3 बदमाशो ने उनके साथ लूट की वारदात की थी। बदमाश मारपीट कर सोने की चेन तथा नकदी रुपये लूटकर ले गए थे। वही दूसरी घटना 25 मार्च को रिंगनोद पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिमडीपाड़ा के समीप हुई थी। फरियादी नागू निवासी छोटी माछलिया के साथ अज्ञात बदमाश मारपीट कर 3 बदमाश बाइक तथा नकदी लूटकर ले गए थे। दोनों मामलों में धार एसपी मनोज कुमार सिंह के तथा एएसपी गीतेश गर्ग के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना तथा रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।

घटना का एक आरोपी फरार –
सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी जितेश उर्फ जितेन पिता इंदरसिंह उम्र 21 साल निवासी बांकी टांडा को गिरफ्तार किया है। वही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। घटना में शामिल आरोपी विनेश पिता कुँवरसिंह निवासी बांकी टांडा फरार हैं। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

बाइक व नकदी किए जप्त –
रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया ने बताया कि दोनों की घटनाओं का पैटर्न एक ही होने से आरोपियो का पता लगाने हेतु मुखबिर को सक्रिय किए गए। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। इनके कब्जे से लूटी गई बाइक क्रमांक एमपी 11 जेडई 4155 तथा नकदी रुपये जप्त किए है। आरोपियो से अन्य वारदातों में शामिल होने की शंका पर पूछताछ की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी जी एस भयडिया,उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक गज्जू सिंह वसुनिया, बच्चूसिंह चौहान,आरक्षक दिलीप, अशोक, योगेश, नंदराम का योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!