सरदारपुर। रिंगनोद के शासकीय जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद मे कक्षा 12वी के 2 छात्रो की करंट लगने से मृत्यु होने पर दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने व मृतक छात्रो के परिवारजनो को शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौपा।
एनएसयूआई द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद मे दिनांक 25 सितंबर को करंट लगने वे कक्षा 12वी के छात्र विकास पिता संग्राम निवासी ग्राम भीलखेडी एवं आकाश पिता शैतान निवासी ग्राम रंगपुरा की मृत्यु हो गई। दोनो ही छात्र के परिवार को राज्य सरकार द्वारा मात्र 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि ही प्रदान की गई है जोकि 25-25 लाख रूपये प्रदान की जाना चाहिए। मामले में दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने, मृतक छात्रो के परिवारजनो को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए। ज्ञापन का वाचन गजराज भूरिया ने किया।
इस दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मोहित जाट, अरविंद चौधरी, शिवांग ग्रेवाल, मनीष सिसोदिया, रिषभ भायल, लक्ष्यराज पँवार, अर्जुन गहलोत,, विपिन, रोहित भूरिया, उमेश भूरिया, दीपक कुमावत, अभिषेक काग, शिवराज भूरिया, पवज भूरिया, विपिन दांगी सहित अन्य मौजूद रहें।