सरदारपुर – SDOP के नेतृत्व में टीम ने सट्टा लिखते 3 आरोपियो को पकड़ा, एक फरार, 8 बाइक सहित अन्य सामग्री जप्त

सरदारपुर। एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के नेतृत्व मे एसडीओपी कार्यालय की टीम ने सरदारपुर में भोपावर रोड पर पुलिया के नीचे से सट्टा लिखते हुए तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा हैं। वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया। टीम ने यहां से 8 बाइक, 2 मोबाइल सहित नगदी एंव अन्य सामग्री बरामद की हैं।

एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया की मुखबिर से सुचना मिली थी की भोपावर रोड पर पुलिया के नीचे सट्टा संचालित हो रहा है। सुचना पर टीम गठित कर कार्यवाही की गई। मौके से जगदीश पिता वासुदेव डामर उम्र 40 वर्ष निवासी खमालिया थाना सरदारपुर ,अख्तर खान पिता हबीब खान उम्र 53 साल निवासी सरदारपुर एवं अब्दुल अजीज पिता बशीर खान उम्र 65 वर्ष निवासी सरदारपुर को पकड़ा है। वही एक आरोपी राहुल यादव फरार हो गया।

पुलिस ने मौके से 8 बाइक, 2 रजिस्टर, केलकुलेटर, पटीया, पेन, 2 एंड्रॉयड मोबाइल, 560 रुपये नगदी एवं 1 स्केल जप्त की।

आगे की कार्यवाही सरदारपुर थाने पर जारी है। कार्यवाही में एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के साथ प्रधान आरक्षक बदिया वसुनिया, प्रधान आरक्षक संदीप बिलवाल, प्रधान आरक्षक उमेश बामनिया, आरक्षक मुकेश बारिया, सैनिक जगदीश कछावा एवं एसडीओपी कार्यालय के दुर्गेश पाटीदार का योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!