सरदारपुर – SDOP के नेतृत्व में टीम ने ऑनलाइन सट्टे के खेल का किया भांडाफोड़, लाबरिया से 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

सरदारपुर। सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने ग्राम लाबरिया में ऑनलाइन सट्टे के खेल (चकरे) को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे के खेल को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी। कई लोग ऑनलाइन सट्टे के खेल में फंसकर रसूखदारों के शोषण का शिकार हो रहें थे। मुखबिर की सूचना पर धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में ग्राम लाबरिया में ऑनलाइन सट्टे के खेल पर कार्रवाई की है। जिससे एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। मामले में धर्मेंद्र पिता शांतिलाल निवासी लाबरिया, सुनील पिता ओमप्रकाश राठौड़ निवासी लाबरिया तथा टिंकू मारू निवासी लाबरिया को गिरफ्तार किया गया है। वही संजू पिता नारायण मारू, रवि पिता नारायण मारू, धीरज पिता राधेश्याम मारू तथा अनिल पिता मुकेश कहार सभी निवासी लाबरिया फरार हैं। सभी आरोपियो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

एसडीओपी परिहार ने बताया ऑनलाइन सट्टे का खेल मोबाइल के माध्यम से चलता था। जिसमे आईडी बनाकर रुपये बैलेंस के तौर पर डाले जाते थे। इस खेल के चंगुल में कई ग्रामीण फंसे तथा हजारों रुपये हार कर उनका आर्थिक व सामाजिक जीवन बर्बाद हो गया।

कार्रवाई में सरदारपुर एसडीओपी कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक विमल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक उमेश बामनिया, आरक्षक मुकेश बारिया, क्रांत तोमर तथा दुर्गेश पाटिदार की भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!