सरदारपुर – सिरोदा एवं पिपरपाडा मे आंधी तुफान एवं वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए कई मकान, विधायक ग्रेवाल ने अधिकारियो के साथ किया दौरा कर मदद का दिया आश्वासन

सरदारपुर। ग्राम सिरोदा एवं पिपरपाडा में बुधवार को आंधी तुफान एवं वर्षा के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, किसी ग्रामीण का पुरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया तो किसी ग्रामीण के मकान के पतरे क्षतिग्रस्त हो गए, तेज आंधी के कारण पेड भी गिर गए जिससे फलियो का आवागमन बांधित हो गया एवं ग्राम सिरोदा की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। जिसकी सुचना क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को मिली तो उन्होने तहसीलदार मुकेश बामनिया, हल्का पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी के साथ ग्राम सिरोदा एवं पिपरपाडा का दौरा किया और आंधी तुफान एवं वर्षा से प्रभावित ग्रामीणो से चर्चा कर मौका पंचनामा बनाया और नुकसानी का आकलन किया।

विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विधायक स्वैच्छानुदान निधी से मदद का आश्वासन दिया। प्रभावित ग्रामीणो मे मोहन सिंगार का पुरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और परिवार के 5 लोगो को चोट आई जिनका सरदारपुर अस्पताल मे उपचार चल रहा है, कालु पिता नेवसिंह के यहा पर पुत्र की 25 मई को शादी थी जिसमे विवाह सामग्री को भी नुकसान हुआ एवं मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

साथ ही धुमा पिता कालु, कलसिंह पिता कालु, कालु पिता झितरा, भदु पिता झितरा, कलु पिता धन्ना, शैतान पिता कालु, टेटिया पिता हेमराज, रिछु पिता भूरा, धन्ना पिता भूरा, कमलसिंह पिता पांगला, पेमु पिता नाना, रेमचन्द पिता नाना, खेलसिंह पिता रामसिंह, रिछु पिता नाना, कमल पिता जामसिंह के मकान मे भी नुकसान हुआ। इस दौरान सरपंच जोगु डामोर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, दिनेश चोधरी, भमरसिंह गामड आदि ग्रामीणजन भी साथ मे थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!