सरदारपुर – ग्राम नंदलाई में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान युवक ने पी कीटनाशक, सिविल अस्पताल सरदारपुर में युवक का उपचार जारी, कार्रवाई छोड़ वापस लौटी टीम

सरदारपुर। ग्राम नंदलाई में अतिक्रमण हटाने गई टीम को उस वक्त वापस लौटना पड़ा जब एक युवक ने जहरीला कीटनाशक पी लिया। युवक को तत्काल सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

दरअसल ग्राम नंदलाई में न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार व्रत बरमण्डल टप्पा कार्यालय लाबरिया के आदेश पर राजस्व निरीक्षक तथा 6 पटवारियों का दल पुलिस बल के साथ शासकीय भूमि पर झोपडी बनाकर किए गए 3 अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा किए अतिक्रमण हो हटाने पहुंचे थे। टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई इसी दौरान गोविंद पिता कालू उम्र 30 साल निवासी ग्राम नंदलाई द्वारा जहरीली किनाशक दवाई पी ली। युवक को तत्काल एम्बुलेंस से सिविली हॉस्पिटल सरदारपुर लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

युवक के बड़े भाई झगुलाल ने बताया कि ग्राम नंदलाई में करीब 30-35 साल से हम रह रहे है। हमे कहा जा रहा है कि हमने अतिक्रमण किया हैं। इस मामले में साल भर से हमारा केस भी चल रहा हैं। आज पटवारी ओर कुछ लोग मेरे घर पहुंचे व घर को तोड़ने की बात कही। जिस पर मेरा भाई घबरा गया और उसने कीटनाशक दवाई पी ली। जब उसने कीटनाशक पी तब में खेत पर था। भाई को अस्पताल लेकर आए हैं।

वही राजस्व निरीक्षक धुलिया पालिया ने कहा कि हमे तीन लोगों का अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला था। हम अतिक्रमण हटाने पुलिस बल के साथ गए थे। कुछ अतिक्रमण हटाया तभी एक अतिक्रमणकर्ता के भाई ने जहरीली कीटनाशक दवाई पी ली। जिसके बाद हमारे द्वारा कार्रवाई रोक कर वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया गया है।

सिविल अस्पताल सरदारपुर के चिकित्सक डॉ. एमएल जैन ने बताया कि गोविंद नामक व्यक्ति को दवाई पीने से लाया गया है। गोविंद ने दवाई पीना बताया है। उपचार जारी है। सैंपल लिया गया है। जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि गोविंद ने क्या पीया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!