राजगढ़। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण परिषद द्वारा राजगढ में कुक्षी नाका स्थिति प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि।
राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष बालुसिंह बारिया व संरक्षक भारत सिंह खराड़ी ने बताया कि हर साल 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाता है। अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता थे। डॉ.अंबेडकर एक सम्मानित नेता, विचारक और सुधारक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समानता के लिए वकालत और जाति-आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए समर्पित कर दिया। देशभर में लाखों लोग इस पवित्र दिन पर उनकी शिक्षाओं और नयाय पूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण की प्रति बलद्धता पर विचार कर के उनकी विरासत को श्रद्धांजलि देते हैं।
इस दौरान अध्यक्ष बालुसिंह बारिया, संरक्षक भारत सिंह खराड़ी,प्रदेश प्रभारी जीवन गिरवाल, रणछोड़ मेड़ा, नाथूराम खपेड,सोमला डामोर,डामरू, शांतिलाल गामड़, मिश्रीलाल निनामा, आदि कार्यकर्ता ने माल्यार्पण कया ।


















