ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2025 ने दिया मंत्र ” दुनिया का भरोसा भारत पर और भारत का भरोसा हृदय प्रदेश पर”

अनंत संभावनाओं से भरे मध्यप्रदेश में निवेश का यही समय है – सही समय हैपीएम मोदी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2025 पर वरिष्ठ पत्रकार- राजेश शर्मा की विशेष रिपोर्ट – 24 फरवरी की तिथि इतिहास के पन्नों पर अनंत संभावनाओं के रूप में अंकित हो गयी । वैश्विक लीडर पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में देश और दुनिया के राजनयिक, नामी कंपनियां , बड़े – बड़े उद्योगपति साक्षी बने निवेश के महाकुंभ ” ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2025 ” के। कई – कई दिनों की तैयारी और मेहनत मानों आज साकार हो गई हो… अनंत संभावनाओं के ध्येय वाक्य के साथ पीएम मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने के साथ ही मध्यप्रदेश की धरा से आर्थिक विकास की अनंत संभावनाओं से युक्त औद्योगीकरण के एक नये युग का सूत्रपात होने जा रहा है। भारत में औद्योगिक भविष्य की रूपरेखा तय करने में मध्यप्रदेश लीड रोल प्ले कर सकता है। आर्थिक विकास के नये – नये माँडल से आज देश का हृदय प्रदेश नव संभावनाओं का केंद्र बन कर उभरा है..देश की ईवी क्रांति का लीडिंग स्टेट ,मध्यप्रदेश मैन्युफैक्चिरिंग के नये सेक्टर्स के लिये शानदार डेस्टिनेशन, देश का कॉटन केपिटल ।

महाकाल महालोक के दर्शन प्रदान करते हैं अलौकिक अनुभूति –

प्रधानमंत्री ने समिट में पधारे डेलीगेट्स से कहा कि वे मध्यप्रदेश आएं है तो उज्जैन के महाकाल महालोक के दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें, यह उन्हें अलौकिक अनुभूति प्रदान करेगा।

मध्यप्रदेश की 18 उद्योग फ्रैन्डली नीतियां लॉन्च …

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए लागू 18 नवीन नीतियों का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश उद्योग नीति 2025, एमएसएमई नीति, एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति, लॉजिस्टिक्स नीति, स्टार्टअप नीति, मध्यप्रदेश एनीमेशन, वीआर, गैमिंग कामिक्स और विस्तारित रियलिटि नीति, जीसीसी नीति, सेमी कंडक्टर नीति, ड्रोन संवर्धन और उपयोग नीति, फिल्म पर्यटन नीति, पर्यटन नीति, पम्पड हाइड्रो स्टोरेज नीति, सिटी गैस डिस्टिब्यूशन नीति, विमानन नीति, नवकरणीय ऊर्जा नीति, स्वास्थ निवेश प्रोत्साहन नीति और एकीकृत टाउनशिप नीति शामिल हैं।


मध्यप्रदेश में हर वो क्षमता है, जो इसे देश के शीर्ष पाँच राज्यों में ला सकता है

मोदी ने विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत के उद्देश्य से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई दी। मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए आशान्वित है। भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमता को सिद्ध किया है, जिसके परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण विश्व भारत पर विश्वास प्रकट कर रहा है। मोदी ने कहा कि यही विश्वास हम मध्यप्रदेश में अनुभव कर रहे हैं। मध्यप्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का पांचवां बड़ा राज्य है, कृषि और खनन में अग्रणी है, राज्य को माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। देश में हो रहे अधोसंरचना विकास का लाभ मध्यप्रदेश को मिला है, दिल्ली, मुम्बई नेशनल हाईवे का बड़ा भाग मध्यप्रदेश से निकलता है, प्रदेश में पाँच लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है और लॉजिस्टिक्स की यहाँ अपार संभावनाएं विद्यमान हैं। मध्यप्रदेश में हर वो क्षमता है, जो इसे देश के शीर्ष पाँच राज्यों में ला सकता है।


उम्मीदों की उड़ान भरने को तैयार देश का दिल-

@ पीएम ने सीएम को वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने के लिए सराहा…
@ मध्यप्रदेश अगले पाँच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को करेगा दोगुना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
@ देश का कॉटन कैपिटल है मध्यप्रदेश..
@ प्रदेश में 31 हजार मेगावॉट सरपल्स एनर्जी है, जिसमें 30 फीसदी रिन्यूएबल एनर्जी … @ 300 से अधिक इंडस्ट्री जोन …
@ नर्मदा के किनारे पर्यटन का पर्याप्त विकास .. @ मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं …..

@ 2 दशक पहले लोग मध्यप्रदेश में निवेश करने से डरते थे, प्रदेश में बसें ठीक से नहीं चल पाती थीं, वह अब इलेक्ट्रिक व्हीकल में तेज गति से आगे बढ़ रहा है..
@ प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल इकोसिस्टम हो रहा है तैयार…
@ सभी के लिए प्रदेश में अनंत संभावनाएं … @ सकल राज्य घरेलु उत्पाद (GSDP) में मध्यप्रदेश बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वाधिक वार्षिक विकास दर वाला राज्य पिछले 12 वर्षों में मध्यप्रदेश का सकल घरेलु उत्पाद 4 गुना हुआ….. @ मध्यप्रदेश भारत की डिजिटल क्रांति में सबसे आगे….
@ आईटी और एआई इंडस्ट्री में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण .. @ अडाणी समूह, रिलायंस, अडावा एनर्जी, आदित्य बिड़ला ग्रुप, पतंजलि , गोदरेज, डाबर सहित पहले दिन 22.50 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव …

विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में गतिशील अर्थव्यवस्था बना रहेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व के सामान्यजन, विशेषज्ञ और संस्थाएं भारत की ओर आशा से देख रही हैं। विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में ऐसे ही गतिशील अर्थव्यवस्था बना रहेगा। इसी प्रकार संयुक्त राष्ट्र संघ की एक संस्था ने भारत को सौर ऊर्जा का श्रेष्ठ केन्द्र कहा है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक सप्लाय चैन के रूप में उभर रहा है। विश्व में यह मान्यता है कि भारत जो कहता है – वह करके दिखाता है।


सड़क अधोसंरचना में ऐतिहासिक निवेश, 1 लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर, प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह की उपस्थिति में राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच 1 लाख करोड़ रूपये के ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे लगभग 4010 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा।।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक भरत यादव और एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. सिंह भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा
पतंजलि समूह के आचार्य बालकृष्ण ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री से हेल्थ एवं वेलनेस क्षेत्र में निवेश के संदर्भ में चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट करने वालों में इटली के कान्सूलेट जनरल वॉलटर फेरेरा भी थे। ईजीट्रिप डॉट कॉम के सीईओ एवं कॉ-फाउण्डर रिकांत पिटी ने भी भेंट की और पर्यटन क्षेत्र में निवेश संबंधी चर्चा की। टॉरेंट पॉवर के जिगिश मेहता एवं ओमप्रकाश नेनवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई।
आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि मण्डल ने मध्यप्रदेश में औद्योगिक संभावनाओं को तलाशने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा। हिन्डालको कम्पनी के एमडी सतीश पई, एमडी ग्रेसिम एच.के. अग्रवाल, एसेल माईनिंग के एमडी थॉमस चेरियन, अरविंद ग्रुप के डॉ. परम शाह एवं एनटीपीसी के चेयरमैन एवं एमडी गुरदीप सिंह ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से वन-टू-वन चर्चा की। गोदरेज समूह के ग्रुप प्रेसीडेंट राकेश स्वामी भी मुख्यमंत्री से मिले।

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक राजेश शर्मा का परिचय – 9770667516

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2025 पर यह खास रिपोर्ट- मप्र की राजा भोज की ऐतिहासिक नगरी धार के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, विचारक राजेश शर्मा ने लिखा है। लेखक राजेश शर्मा की ख्याति राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार मप्र शासन होकर लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर एवं प्रशासनिक परीक्षा के एक्सपर्ट के रूप में है। आपके मार्गदर्शन में कई युवा प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। आपने पीएससी (स्टेट सिविल सर्विसेज ) परीक्षा एवं पत्रकारिता पर कई पुस्तकों की रचना की है। आप प्रदेश शासन की इंदौर संभाग स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के सदस्य रहे है साथ ही पत्रकारिता की सर्वोच्च डिग्री एमजे में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से टाॅपर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!