दसाई। प्रतिभा का सम्मान करना बडा महत्वपूर्ण काम होता है, क्योकि प्रतिभा तो अपने आप ही सम्मान के लायक होती है और ऐसे में सम्मान मिल जाता है तो और उनमें निखार आता हैं। उक्त विचार सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिभा सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अशोकसिह रघुवंषी ने कहें। कार्यक्रम में विशेष अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार, पूर्व उपसरपंच नारायण मुकाति, पूर्व जनपद प्रतिनिधि सुभाष मंडलेचा थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद प्रतिनिधि बालमुकुन्द पाटीदार ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा लोहा पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पाटीदार ने इस अवसर पर कहा कि हम भाग्यशाली है कि इन प्रतिभाओ का सम्मान करने का अवसर मिला निश्चित ही इन प्रतिभाओ में बहुत कुछ करने की ललक हैं। कार्यक्रम का संचालन रवि वालासिवा ने किया तथा आभार विजय पाटीदार ने व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान – आयोजन में डाॅ. प्रदीप मिश्रा, डाॅ. मोनिका पटेल, शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति, गायक कु. प्रिया वैष्णव, अभिनेत्र सुहानी व्यास, निखिल पाटीदार, चौकी प्रभारी रमेशचन्द्र डामोर, ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार के साथ-साथ नगर में विभिन्न योजना के साथ हमेशा कार्यक्रम करने वाले मण्डल में श्रीजयन्तिधाम वृक्षारोपण समिति, मुक्तिधाम सेवा समिति, श्रीरामरामेश्वर, वृक्षारोपण समिति, लगाान फ्रेन्स ग्रुप, चिन्तामण गणेश समिति, गोपालकृष्ण गोशाला समिति, भगतसिह क्रान्तिसेना, किसान संघ, संजय मेवाति के अलावा नगर के समस्त गरबा मण्डल का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रामकरण पटेल, संतोष चौधरी, पुखराज काशीकोदी, सुरेश पाटीदार,दिनेश वालासिवा, सुरेश भूत, मनीष चौधरी, नरेन्द्र पंवार, भरत होटल,उमेश हिरातेजा,राजेश पाटीदार, प्रकाश पाटीदार,लखन परमार, सहित अनेक लोग उपस्थित थें।