धार। जनजाति समुदाय की संस्कृति को संरक्षित करने और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जय ओंकार भिलाला समाज संगठन द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन धार में किया जा रहा है। यह आयोजन कल 11 अक्टूबर को किला मैदान पर होगा। इसमें प्रदेश के 19 जिलों से करीब 20 हजार समजजनों के शामिल होने का अनुमान है। इसी के चलते व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वहीं कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
संगठन द्वारा पहली बार धार जिले में इस प्रकार का ऐतिहासिक और बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले दो साल से इंदौर में सम्मेलन होते रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बीएस जामोद ने बताया कि धार में आयोजित होने वाले सम्मेलन में कार्यक्रम में युवक युवती परिचय सम्मेलन सहित समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं व खेलकूद और समाजसेवा में उत्कृष्ट काम करने वाली प्रतिभाओं का भी मंच से सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, विजय शाह और खरगौन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल सहित पदाधिकारी शामिल होंगे।

सीएम का होगा सम्मान –
हैलिपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक करीब 350 पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार जिले के दौरे पर रहेंगे। यह आयोजन आदिवासी भिलाला समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन का है, जिसमें मुख्यसमंत्री शामिल होकर समाज की गतिविधियों को जानेंगे। इस अवसर पर, आदिवासी भिलाला समाज अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सीएम मोहन यादव का सम्मान करेगा। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि आदिवासी भिलाला समाज के उत्था न के लिए सरकार ने इंदौर में समाज को ज़मीन भी आवंटित की है।
युवा पीढी को करेंगे शिक्षित –
यह आयोजन स्थल 60 बाय 350 स्क्वायर फीट के एक विशाल डोम में तैयार किया गया है। पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि पूर्व में यह कार्यक्रम इंदौर जिले में आयोजित किए जाते थे, लेकिन धार जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण इस बार आयोजन को धार की भूमि पर रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के अधिक से अधिक लोगों तक जुड़ाव हो सके। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को जागरूक करना और युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाना है। इसी उद्देश्य को लेकर आयोजन किया जा रहा है।

इन जिलों से आएंगे समाजजन –
धार, आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानुपर, इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, हरदा, नर्मदापुरम् रायसेन, भोपाल, राजगढ़, गुना आदि जगह से समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा। इसमें सभी दलों के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, जो मंच पर एक साथ नजर आएंगे।
अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण –
मुख्यकमंत्री मोहन यादव के आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को दोपहर में कलेक्टकर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी , अतिरिक्तो पुलिस अधीक्षक विजय डावर सहित अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थरल का निरीक्षण किया। साथ ही पूरे परिसर का भ्रमण कर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।