राजगढ़ – पुलिस ने ग्राम कंजरोटा के समीप से अवैध शराब परिवहन करते 2 युवको को किया गिरफ्तार, शराब व बाइक की जप्त

राजगढ़। राजगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से अवैध शराब तथा एक बाइक जप्त की है।


राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिह परिहार के मार्गदर्शन में 15 अप्रैल की रात्रि 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजगढ़-कंजरोटा के बीच भैरूजी मंदिर के पास से 2 युवको को घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों युवकों ने अपना नाम दिलीप पिता मानसिह उम्र 21 साल तथा पन्नालाल पिता नागजी उम्र 23 साल दोनों निवासी ग्राम कंजरोटा बताया तथा दोनों युवकों से 6 पेटी अवैध शराब तथा होंडा शाइन बाइक क्रमांक एमपी 11 झेडएफ 3304 जप्त की गई।

दोनों से शराब परिवहन के संबध में पूछा गया तथा दोनों ने कोई वैध लाइसेंस होना नही बताया। मामले में दोनों युवकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनों से कुल 1 लाख 8 हजार 720 रूपये का मश्रुका जप्त किया है।


कार्रवाई में राजगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत व राजेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक अमित बामनिया, दिलीप डुडवे व सैनिक रतन का योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!