राजगढ़। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के घोष दल द्वारा राजगढ़ में पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर, वीर तेजाजी मंदिर एवं शिव मंदिर तथा जैन मंदिर जहां पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर हर्ष ध्वनि का वादन किया गया।
जैन मंदिर पर तेज कुमार जैन, कांतिलाल जैन, बसंती लाल लोड़ा तथा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भैया बहनों का उत्साहवर्धन किया गया। वही तेजाजी मंदिर पर दारासिंह चौहान, पंडित श्याम तिवारी ने स्वागत किया।

वही माताजी मंदिर पर आचार्य हेमंत भारद्वाज एवं कृष्णा भारद्वाज पुष्पवर्षा कर प्रसंशा की गई तथा स्कूल के प्राचार्य बलराम कुमावत व सभी बच्चों को घोष दल के साथ एक दिन संध्या आरती हेतु आमंत्रित किया। घोष दल का सफल संचालक विद्यालय की दीदी नेहा कुमावत ने किया। उक्त जानकारी नारायण यादव ने दी।