राजगढ़। संविधान दिवस के अवसर पर नगर परिषद राजगढ़ द्वारा नगर परिषद के सभाकक्ष में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान की आदेशिका/ प्रस्तावना का विमोचन किया गया।
इसी अवसर पर पीएम स्वनिधि योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा योजना के बारे में तथा अपनी-अपनी सफलता की कहानी व अनुभव बताए। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि शंभुलाल परवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन सिंह सिसोदिया, नगर परिषद के रघुनाथ वसुनिया, अर्जुन चोयल, देवेंद्र मालवीय, राजकुमार ठाकुर, जितेंद्र सिंह भाटी सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के मांगीलाल यादव ने किया तथा आभार नगर परिषद के RSI मनोज कुमार शर्मा ने व्यक्त किया।