राजगढ़ – बहुचर्चित धोखाधड़ी कर ऋण आहरण करने के मामले 4 वर्ष से फरार 4 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी पर था 5-5 हजार रुपये का इनाम

राजगढ़। पुलिस ने विगत 4 वर्षों से फरार 4 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया की करीब 4 वर्ष पूर्व किसान क्रेडिट कार्ड पर खाता खसरा नकल फर्जी अभिलेख दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी कर फर्जी ऋण मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के किसानों के द्वारा प्रबंधक के साथ मिलकर प्राप्त करने के मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कुल 21 आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु धार एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा समय-समय पर प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपये की इनाम उदघोषणा कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था।

जिसपर एडीशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत सिंह बाकलवार एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार आरोपीगण ग्राम भानगढ़ में उपस्थित है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम भानगढ़ में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर घेराबंदी कर फरार आरोपी हिम्मतराव पिता प्रेमचंद कुमावत, कालू पिता नंदू भील, हरिनारायण पिता बालू कुमावत व गणपत पिता पूंनाजी कुमावत सभी निवासी भानगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रत्येक आरोपी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने कुल 20 हजार रुपये के इनामी आरोपियो को गिरफ्तार किया है।


साथ ही पुलिस ने एक अन्य मामले में न्यायालय सरदारपुर के प्रकरण में वर्ष 2016 से फरार स्थाई वारंटी भारत सिंह पिता गलिया गामड़ जाति उम्र 52 साल निवासी भाटियाबयड़ी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना राजगढ़ के उप निरीक्षक निहालसिह दंडोतिया, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रेमपाल सिंह, प्रकाश वसुनिया, नंदराम वसुनिया, विपिन कटारा, माधव वसुनिया, आरक्षक दिलीप डूडवे अमित बामनिया, सुनील मौर्या वीरेंद्र डामोर ,राकेश बघेल, ईश्वर गरुड़, गोपाल राजावत का योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!