राजगढ़। क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ की बैठक राजगढ़ में निजी स्कूल में संपन्न हुई। समाज के विनोद सीरवी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समाजजनों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सामूहिक विवाह आयोजन पर भी चर्चा हुई।
जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल 2025 को 15 वे सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सीरवी समाज राजगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष भिमालाल चौधरी, टीकमचंद्र सोलंकी, डॉ. मुन्नालाल भायल, कैलाश सिंदडा, मोहनलाल चौधरी, जगदीश राठौर, नरसिंह भायल, कन्हैलाल सोलंकी, अमर सिंह चौहान, चतरालाल सेंचा, रमेश सतपुड़ा, प्रेमचंद काग, संतोष परवार, नारायण पवार सहित अन्य समाजजन मौजूद थे।