रिंगनोद। सरदारपुर क्षेत्र में आदिवासी परंपरा के सांस्कृतिक पर्व भगोरिया की शुरुआत सोमवार को ग्राम गुमानपुरा से हुआ। गुमानपुरा के भगोरिया में आदिवासी परंपरा की अलग ही झलक दिखाई दी। पारंपरिक परिधान में भगोरिया में शामिल हुए युवक-युवतियां अपने-अपने समूह के बीच सेल्फी लेते हुए नजर आए।
सुबह से ही आसपास के सैकड़ों गांवों से आदिवासी समाजजन अपनी पारंपरिक परिधान में भगोरिया में शामिल होने के लिए गुमानपुरा पहुंचे। भगोरिया में झूले-चकरी के अलावा ठंडाई, मिठाई तथा श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर भीड़ रही। लोगों ने दिनभर भगोरिया में जमकर खरीदी की। वही क्षेत्र भर से करीब 25 मांदल दल भगोरिया में शामिल हुए। इस दौरान मांदल की थाप पर आदिवासी युवक-युवतियों ने जमकर नृत्य किया।

दोपहर बाद मांदल दलों ने गांव में भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, जनपद पंचायत सदस्य कलमसिंह मावी सहित अन्य भाजपा नेताओं द्वारा मांदल दलों का साफा बांधकर सम्मान किया। वहीं जनजाति विकास मंच के विभाग संयोजक अरविंद डावर, जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार, जिला प्रचार प्रमुख दिलीप मछार, दिनेश भूरिया सहित अन्य द्वारा मांदल दलो का भगवा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। भगोरिया में सुरक्षा की दृष्टि से रिंगनोद पुलिस चौकी के अलावा अन्य थानों का पुलिस बल भी तैनात रहा।
