अमझेरा में पंचम सुंदरकांड पाठ महाकुम्भ सम्पन्न, नौलखी मानस मंडल गंजबासौदा बना विजेता, दोहे और चौपाइयों पर दी मंडलो ने आकर्षक प्रस्तुति

सरदारपुर-अमझेरा। अमझेरा नगर मे पंचम सुंदरकांड पाठ प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार रात्रि मे सम्पन्न हुआ। समाजसेवी चंद्र शेखर शर्मा कि स्मृति मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। बस स्टेण्ड पर आयोजित कार्यक्रम कि शुरुआत जूना राजपिपला गुजरात के महंत घनश्यामदास जी महाराज, विश्व मंगल धाम तारखेड़ी के ऋषिराज जी महाराज, महंत रामप्रियदास जी महाराज जोधपुर, महंत बिहारी दास जी महाराज सिकर राजस्थान, फतियापुरा के महंत गरुड़ दास जी महाराज सहित जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिह मेड़ा, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष इंदौर चिंटू वर्मा आदि के द्वारा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई।

संत महात्मा एवं अतिथियों का स्वागत नीलांबर शर्मा, रवि पाठक, दामोदर शर्मा, विजय दीक्षित, शुभम दीक्षित, निमिष शर्मा, पल्लव शर्मा, युवराज चौहान, रिंटू सोनी, नारायण दीक्षित, राहुल परिहार आदि ने किया। सुंदरकांड महाकुम्भ कि शुरुआत मे जनक रामायणी एवं संत महात्माओं के द्वारा हनुमान चालीसा एवं गणेश वंदना से शुरुआत कि गई। प्रतियोगिता के निर्णायक संगीत महाविद्यालय धार के देशराज जी वशिष्ट, मुकेश पंडित, नीलांबर शर्मा थे।

सुंदर कांड पाठ के इस महाकुम्भ मे विभिन्न प्रदेशो के चयनित छ मंडल अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये प्रतिभा पाठक कि स्मृति मे पाठक परिवार के द्वारा नौलखी मानस मंडल गंजबासौदा को, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपये चंद्रशेखर शर्मा कि स्मृति मे भावना शर्मा के द्वारा अयोध्या मानस मंडल अयोध्या उत्तर प्रदेश, तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपये उषा दीक्षित कि स्मृति मे दीक्षित परिवार द्वारा माँ वक्रांगी मित्र मंडल राजसमद राजस्थान, चतुर्थ पुरस्कार 16 हजार रुपये जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिह राठौर द्वारा श्री रामदूत सुन्दतकांड मंडल दाहोद को, पंचम पुरस्कार 13 हजार रुपये अम्बाराम कुशवाह कि स्मृति मे बद्गुजर परिवार द्वारा राम सुंदरकांड मंडल टीकमगढ़, शष्टम पुरस्कार 11 हजार रुपये प्रहलाद सिह रघुवंशी कि स्मृति मे जीतेन्द्र रघुवंशी सुल्तानपुर द्वारा श्री खेड़ापति मंडल नलखेड़ा को प्रदान किया गया। साथ ही समस्त सुंदरकांड मंडल के प्रत्येक सदस्य को प्रतिक चिन्ह जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री द्वारा एवं विश्व मंगल परिवार के द्वारा प्रदान किए गए। दोपहर मे तेज बारिश होने के बाद भी आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ के द्वारा मेहनत करके कार्यक्रम को प्रारम्भ करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिह पवार ने किया।

45 मिनिट मे दी दोहे चोपाई पर प्रस्तुति –
पंचम सुंदरकांड पाठ प्रतियोगिता मे आमंत्रित टीमों के क्रम का चयन लक्की ड्रा कर किया गया। जिसके बाद निर्धारित समय 45 मिनिट मे प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता कि विजेता टीम गंजबासोदा के द्वारा सुंदर कांड कि अर्थ सहित व्यख्या करके दर्शकों एवं निर्णयको को प्रभावित किया। विशेष प्रस्तुति पवन पुत्र सुंदरकांड मंडल ने दी गायक ललित शर्मा, अजय शर्मा एवं टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनो कि प्रस्तुति दी बड़ी संख्या मे भक्तो ने भजनो पर नृत्य किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे आसपास के जिले एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु आए। कार्यक्रम मे बाहर से आने वाले समस्त मंडल एवं श्रदालुओ के लिए भोजन कि व्यवस्था जेल बगीची हनुमान सेवा समिति झाबुआ के द्वारा कि गई थी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!