सरदारपुर। विधानसभा मे विकास कार्यो की सौगात निरंतर जारी है क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की अनुशंसा एवं प्रयासो से ग्राम पंचायत बिमरोड मे 25 लाख की लागत से स्वीकृत हुए सामुदायिक भवन का शुक्रवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा भूमिपुजन किया गया। ग्राम बिमरोड मे सामुदायिक भवन की मांग विगत कई समय से की जा रही थी जिसकी सौगात विधायक ग्रेवाल के विशेष प्रयासो से मिली जिससे ग्रामीणजनो मे हर्ष व्याप्त है।
भूमिपुजन कार्यक्रम मे ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंह हामड, सरपंच प्रतिनिधी पीडु मोहनिया, सचिव गोपाल सौलंकी, अमरसिंह पटेल, दिनेश चैधरी, महेश डामोर, भोनु कटारा, देवसुर भुरिया आदि उपस्थित रहे।
मारोल मे 10 लाख के नाली निर्माण कार्य का भूमिपुजन-
विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शनिवार को ग्राम मारोल मे जनपद सदस्य निधी से 10 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले नाली निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया। नाली निर्माण कार्य स्कुल से निश्चल मण्डलोई की डीपी तक एवं चन्दर पटेल के घर से राधेश्याम के घर तक होगा। ग्रामीणजनो की मांग पर कांग्रेस की जनपद सदस्य राधाबाई कमलेश परमार द्वारा नाली निर्माण कार्य की सौगात दिलवाई गई है।

भूमिपुजन कार्यक्रम मे ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल मुकाती, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव भेरूसिंह बडगोता, किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चन्दरसिंह पटेल, सरपंच प्रतिनिधी गोपाल भाबर, जनपद सदस्य प्रतिनिधी कमलेश परमार, युवक कांग्रेस जिला सचिव प्रदीप दांगी, जादौसिंह पटेल, अर्जुन ठेकला आदि उपस्थित रहे।