सरदारपुर – चिन्हित 10 स्थानों पर जलभराव वाली पुलियाओं पर SDM के निर्देश पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड भी लगाए

सरदारपुर। अमझेरा क्षेत्र के खोकडिया माल में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बाद पुलिया पार करते समय पानी में बहे युवक की मौत के बाद प्रशासन व पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।

एसडीएम मेघा पँवार ने सरदारपुर तहसील में पुलिस द्वारा चिन्हित 10 स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही इन स्थानों पर बैरिकेडिंग करवा दी। शनिवार को भी इन स्थानो पर पुलिया के ऊपर पानी का बहाव जारी रहा।

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया की सरदारपुर थाना क्षेत्र के 7 तथा अमझेरा थाना क्षेत्र के 3 कुल मिलाकर 10 स्थान जिन्हें पूर्व से चिन्हित किया गया था। वहा पर एसडीएम के निर्देश के बाद बैरिकेडिंग की गई। वही पुलिस बल को तैनात किया जाकर चेतावनी बोर्ड लगाए गए है।

एसडीओपी पटेल ने बताया की इन स्थानो पर पुलिस बल आवागमन करने वालो को सुरक्षित स्थान से जाने के लिए आगाह कर रहा है। कुछ स्थानों पर मुनादी भी करवाकर जनता को सूचित किया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!