सरदारपुर। एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल का इंदौर स्थानांतरण होने पर स्थानीय पत्रकारों ने उनका सम्मान कर उन्हें विदाई दी। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष व पत्रकार दीपक जैन ने कहा कि सरदारपुर में एसडीओपी रहते हुए श्री पटेल ने अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग से जनता और पुलिस के बीच के संवाद को कायम रखा। चाहें राजगढ़ में चेन स्नैचिंग की वारदात हो या फोरलेन पर रापी गैंग का आतंक हो। श्री पटेल ने टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए अपराधियो को सलाखों के पीछे भेजा।
इस अवसर पर एसडीओपी पटेल ने कहा कि सरदारपुर क्षेत्र में रहकर कार्य करने का अनुभव मेरे लिए भविष्य में काफी मददगार रहेगा। यहां के पत्रकार काफी सकारात्मक पत्रकारिता करते हैं। पत्रकारों का हमेशा मुझे सहयोग मिलता रहा। उन्होंने स्वर्गीय पत्रकार महेश गर्ग व स्वर्गीय पत्रकार मुस्लिम शेख के पत्रकारिता के विषय पर भी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरदारपुर पत्रकारिता जगत के यह स्तंभ रहे है।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गर्ग, आरिफ शेख, रमेश प्रजापति, अशोक नायमा, बालूसिंह बारिया मौजूद रहे।