सरदारपुर – उप जेल में संविधान दिवस के अवसर पर सेमिनार हुआ आयोजित, अभिभाषक संघ अध्यक्ष ने दी विभिन्न जानकारियां

सरदारपुर। संविधान दिवस के अवसर पर उप जेल सरदारपुर में सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव, अभिभाषक भूपेंद्र जोशी, झमकलाल चौधरी व दिलीप वसुनिया शामिल हुए। सेमिनार में अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव ने संविधान की उत्पत्ति, संविधान सभा , संविधान लागू होने, संविधान की विशेषता, संविधान में मौलिक अधिकार के बारे में बंदियों को विस्तार से जानकारी दी।

वही सेमीनार को अभिभाषक भूपेंद्र जोशी, झमकलाल चौधरी व दिलीप वसुनिया ने भी संबोधित किया। सेमिनार में मुख्य जेल प्रहरी नाथूलाल जाटव, राम सिंह मौर्य, धर्मेंद्र आर्य, राजकुमार अहिरवार, सियाराम लेमनपुर, अक्षय भलसे, अभिषेक कोचले, प्रदीप नरगावे सहित अन्य उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!