सरदारपुर – माही पंचक्रोशी पदयात्रा के तहत भव्य चुनरी यात्रा निकालकर मां माही को ओढाई 151 फीट लंबी चुनरी, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, कल से शुरू होगी यात्रा

सरदारपुर। क्षेत्र की सबसे बड़ी 29वीं माही पंचक्रोशी पदयात्रा के अंतर्गत बुधवार को चुनरी यात्रा निकालकर मां माही को चुनरी ओढ़ाई गई। यात्रा की शुरुआत सरदारपुर में स्थित माताजी मंदिर से हुई। यहां पं. अजय भट्ट द्वारा मां की चुनरी की पूजा-अर्चना की पश्चात श्रद्धालु हाथों में मां की चुनरी थामें जयकारे लगाते हुए सरदारपुर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए माही तट पहुंचे। यहां पं. राजेश मिश्रा ने विधि-विधान के साथ पुजा अर्चना करवाकर मां की आरती कर मा माही को 151 फीट लंबी चुनरी ओढ़ाई। वही श्रद्धालुओं ने माही नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

कल गुरुवार से पांच दिवसीय पंचक्रोश यात्रा झंडे व अखंड ज्योत की बोली के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा को लेकर नगर केसरिया ध्वजा से पटा होकर धर्ममय हुआ। श्रद्धालु मां की आस्था में डूबे दिखाई दिए।
चुनरी यात्रा में बैंड बाजो पर भजनों के साथ श्रद्धालु हाथों में चुनरी थामे निकले। यात्रा में महन्त मंगलदास महाराज सहित अन्य साधु-संतों के साथ विधायक प्रताप ग्रेवाल हाथों में धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, पंचक्रोशी यात्रा समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई, मधुसूदन गर्ग, भाजपा नेता नवीन बानिया, कनकमल जैन, ऊंकार जाट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में मां की चुनरी थामे जयकारे लगाते चल रहे थे। यात्रा का जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

पांच दिवसीय यात्रा में सम्मिलित होने के लिए निमाड़, मालवा आदि स्थानों से बड़ी संख्या में बुधवार सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो हुआ जो देर रात तक चला। कल गुरुवार को पदयात्रा माही तट से प्रारंभ होकर फूलगांवड़ी बायपास से होते हुए अतिप्राचीन तीर्थ झिणेश्वर महादेव धाम, ‘पटलावदिया, छिपापुरा आदि गांवों से होते हुए पहले पड़ाव माही उद्गम स्थल मिंडा पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम के दौरान भजन-कीर्तन होंगें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!