दसाई – सप्तदिवसीय श्री हरिहर महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण एंव भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न

नरेन्द्र पंवार @ दसाई। अति प्राचीन रामरामेश्वर धाम में 06 मई से 12 मई तक होेने वाले सप्तदिवसीय श्री हरिहर महायज्ञ को लेकर नगर में रविवार को विशाल शोभायात्रा अम्बिका माता मन्दिर से निकाली गई। जिसका समापन रामरामेश्वर मन्दिर में ध्वजारोहण एंव भूमि पूजन के साथ किया गया। महायज्ञ के इस विषाल आयोजन को लेकर नगर में भव्य तैयारिया चल रही हैं। तैयारी को लेकर नवरात्रि के प्रथम दिवस 51 कुंडात्मक श्री हरिहर महायज्ञ के लिये कुंड बनाने के लिये यज्ञ परिसर में ध्वजारोहण एंव भूमि पूजन का लाभ लालचंद रामचन्दवाले परिवार ने लाभ लेकर इस महायज्ञ के कार्यक्र्रम का श्रीगणेश किया।

अतिप्राचीन रामरामेश्वर मन्दिर दसाई सहित आसपास काफी प्रसिद्व है। इस मन्दिर से श्रावण मास में विशाल डोला निकाला जाता है वही मन्दिर की अपनी अलग ही पहचान होने से हर कोई दर्शन करने के लिये दौडा आता है। मन्दिर परिसर हराभरा होने से इसकी सुन्दरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। हरिहर महायज्ञ के आयोजन को लेकर समिति प्रतिदिन बैठक श्रद्धालुओं की लेकर आयोजन को भव्य बनाने में लगी हुई है। समिति ने बताया कि हरिहर महायज्ञ यज्ञाचार्य गोपाल कृष्ण शुक्ल कलसाडा वाले के मार्गदर्शन में होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!