राजगढ़। डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर- राजगढ़ की प्राध्यापिका बसंती मुझाल्दा पिता गोविंद मुझाल्दा को गणित के अंतर्गत Fuzzy logic and its application in traffic control पर पी.एच.डी.की उपाधि प्रदान की गई है। इस अवसर पर सभी परिवारजन मित्रों एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बसंती मुझाल्दा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
