सरदारपुर – अमझेरा में महाराव बख्तारसिंह जी के 167 वे बलिदान दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

सरदारपुर-अमझेरा। अमर शहीद महाराजा बख्तावरसिंह के बलिदान दिवस 10 फरवरी को स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन अमझेरा में सम्पन्न हुआ। बस स्टैंड पर आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ सरपंच मनु बाई मकवाना, जनपद सदस्य नेहा शुभम दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, पूर्व विधायक वेलसिह भूरिया, कमल यादव, रवी पाठक , भगवान खंडेलवाल ने राजा बख्तावर सिह के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की।

आमंत्रित कवियों का स्वागत शुभम दीक्षित, शिवा मकवाना, विजय दीक्षित, सचिव गोपाल कुमावत आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत पंडित एवं आभार प्रदर्शन आशीष पंचोली ने माना। कवि सम्मेलन मे कवित्री काव्य मिश्रा द्वारा शुरुआत कि गई।

जिसके बाद वीर रस, हास्य रस कि कविता कवियों द्वारा सुनाई गई जिसमे सुरेन्द्र यादवेंद्र बारां, राजस्थान, अशोक चारण जयपुर, पुष्पक देशमुख नागपुर, राकेश शर्मा बदनावर, लोकेश जड़िया नागदा ने अपनी रचनाएँ सुनाई। कवि सम्मेलन का सफल संचालन सन्दीप शर्मा धार द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन मे बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!